A
Hindi News खेल अन्य खेल मैरी कॉम ने जरीन को हराकर ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में जगह बनाई

मैरी कॉम ने जरीन को हराकर ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में जगह बनाई

छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मेरीकाम (51 किग्रा) ने निकहत जरीन को 9-1 से हराकर चीन में अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में जगह बनायी।

मैरी कॉम, निकहत जरीन, ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स ट्रायल, ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स 2020, olympics qualifier tra- India TV Hindi Image Source : TWITTER Mary Kom defeated Zarine to make it to Indian team for Olympic qualifier

दिल्ली। छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मेरीकाम (51 किग्रा) ने निकहत जरीन को 9-1 से हराकर चीन में अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में जगह बनायी। इस मुकाबले में मेरीकाम ने बहुत दमदार मुक्के जमाकर स्पष्ट अंक हासिल किये। अन्य नतीजों में दो बार की विश्व रजत पदक विजेता सोनिया लाठेर (57 किग्रा) को साक्षी चौधरी ने शिकस्त दी।

एशियाई पदकधारी लाठेर चौधरी के तेज तर्रार आक्रमण के सामने नहीं टिक सकीं। वहीं 60 किग्रा वर्ग में पूर्व विश्व चैम्पियन एल सरिता देवी राष्ट्रीय चैम्पियन सिमरनजीत कौर से पराजित हो गयीं। इस मुकाबले में भी चपलता अहम रही जिससे सिमरनजीत ने सरिता को तेज मुक्कों से पस्त किया।