A
Hindi News खेल अन्य खेल एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत का नेतृत्व करेंगी मैरीकॉम

एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत का नेतृत्व करेंगी मैरीकॉम

बीएफआई ने पिछले सप्ताह गैर ओलंपिक भार वर्गो के राष्ट्रीय चयन ट्रायल लिए थे लेकिन मैरीकॉम (51 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लोवलिना बोरगोहैन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था।

Mary Kom, Asian Boxing Championship, sports- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ANI Mary Kom

छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम अगले महीने यहां इंदिरा गांधी स्पोटर्स कॉमप्लेक्स में होने वाले एशिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगी। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

बीएफआई ने पिछले सप्ताह गैर ओलंपिक भार वर्गो के राष्ट्रीय चयन ट्रायल लिए थे लेकिन मैरीकॉम (51 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लोवलिना बोरगोहैन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : वानखेड़े स्टेडियम में पाए गए कोरोना के तीन नए मामले, फ्रेंचाइजियों में मचा हड़कंप

हरियाणा की मोनिका का 48 किग्रा वर्ग के लिए चयन किया गया जबकि साक्षी 54 किग्रा वर्ग में भारतीय चुनौती पेश करेंगी।

इनके अलावा जैसमीन (57 किग्रा), पविलाओ बासुमातारी (64 किग्रा), स्वीटी बोरा (81 किग्रा) और अनुपमा (प्लस 81 किग्रा) भी टीम में शामिल की गई हैं।