A
Hindi News खेल अन्य खेल मेरीकॉम ने विश्व चैम्पियनशिप से पहले स्वर्ण पदक जीता

मेरीकॉम ने विश्व चैम्पियनशिप से पहले स्वर्ण पदक जीता

ओलंपिक कांस्य पदकधारी मेरीकॉम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एप्रिल फ्रैंक्स को 5-0 से शिकस्त दी।

मैरी कॉम- India TV Hindi Image Source : @BFI_OFFICIAL/TWITTER मैरी कॉम

नई दिल्ली। छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मेरीकाम ने रविवार को इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए 23वें प्रेसिडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के एकतरफा 51 किग्रा फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। ओलंपिक कांस्य पदकधारी मेरीकॉम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एप्रिल फ्रैंक्स को 5-0 से शिकस्त दी।

36 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज ने मई में इंडिया ओपन में भी स्वर्ण पदक जीता था। लेकिन ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिये अपने मौके को बढ़ाने की योजना के अंतर्गत उन्होंने एशियाई चैम्पियनशिप में शिरकत नहीं की थी।

एशियाई चैम्पियनशिप मई में थाईलैंड में हुई थी। मेरीकॉम ने खुद का परीक्षण करने के उद्देश्य के तहत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लिया था ताकि वह विश्व चैम्पियनशिप से पहले कुछ बाउट खेल सकें जो सात से 21 सितंबर तक खेली जायेगी। मेरीकॉम ने पिछले साल दिल्ली में छठा विश्व खिताब जीता था।