A
Hindi News खेल अन्य खेल पाब्लो कारेनो बुस्ता को हराकर मालोर्का ओपन के फाइनल में पहुंचे मेदवेदेव

पाब्लो कारेनो बुस्ता को हराकर मालोर्का ओपन के फाइनल में पहुंचे मेदवेदेव

मेदवेदेव ने अपने 10 एटीपी टूर ट्रॉफी हार्ड कोर्ट में जीती हैं और उनके पास ग्रास कोर्ट में पहली बार खिताब जीतने का मौका रहेगा।

Sports, Tennis - India TV Hindi Image Source : GETTY Daniil Medvedev

टॉप सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव ने स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता को हराकर मालोर्का ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। विश्व के नंबर-2 खिलाड़ी मेदवेदेव ने बुस्ता को सेमीफाइनल मुकाबले में 3-6, 6-3, 6-2 से हराया। फाइनल में उनका सामना अमेरिका के सैम क्वेरी से होगा।

मेदवेदेव ने अपने 10 एटीपी टूर ट्रॉफी हार्ड कोर्ट में जीती हैं और उनके पास ग्रास कोर्ट में पहली बार खिताब जीतने का मौका रहेगा।

यह भी पढ़ें- WTC चैंपियन बनने के बाद वापस अपने देश लौटे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी

33 वर्षीय क्वेरी ने एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस के एडरियन मानारिनो को 6-4, 6-3 से हराया।

मेदवेदेव ने कहा, "मुझे पता है कि मैं ग्रास पर अच्छा खेल सकता हूं। दुर्भाग्य से हमारे पास ज्यादा टूर्नामेंट नहीं है और एक एटीपी 500 तथा एक ग्रैंड स्लैम है। अगर मैं अपना पहला ग्रास खिताब जीत जाता हूं तो यह विशेष एहसास होगा।"