A
Hindi News खेल अन्य खेल अक्टूबर से पुणे में होगी पुरुष राष्ट्रीय रोइंक शिविर की शुरुआत, साई से मिली मंजूरी

अक्टूबर से पुणे में होगी पुरुष राष्ट्रीय रोइंक शिविर की शुरुआत, साई से मिली मंजूरी

शिविर में आने वाले खिलाड़ी और प्रशिक्षकों को साई के अनिवार्य कोविड-19 टेस्ट से गुजरना होगा और 14 दिन क्वारंटीन रहने के बाद ट्रेनिंग शुरू करेंगे।

Sports, india, Olympics - India TV Hindi Image Source : SAI SAI

अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने पुरुष रोइंग टीम के लिए राष्ट्रीय शिविर की मंजूरी दे दी है। साई द्वारा मंगलवार को जारी किए गए बयान के मुताबिक, पुरुष रोइंग टीम का राष्ट्रीय शिविर एक अक्टूबर से पुणे की आर्मी रोइंग नोड में शुरू होगा जो 31 जनवरी 2021 में होगा। 

बयान के मुताबिक, शिविर को आयोजित कराने का मकसद उन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग का मौका देना है जो अभी भी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकें।

शिविर में आने वाले खिलाड़ी और प्रशिक्षकों को साई के अनिवार्य कोविड-19 टेस्ट से गुजरना होगा और 14 दिन क्वारंटीन रहने के बाद ट्रेनिंग शुरू करेंगे।

शिविर के दौरान भारतीय सरकार, राज्य सरकार और साई की एसओपी का सख्ती से पालन किया जाएगा।

शिविर में पुरुष एकल स्कल्स एम1 के स्वर्ण सिंह, सुखमीत सिंह, बिट्टू सिंह, जकर सिंह, रूपेंद्र सिंह, परमिंदर सिंह, दत्तू बाबन भोकनाल के अलावा लाइट वेट पुरुष युगल सक्ल्स एलएम2 से रोहित कुमार, भगवान सिंह, अरविंद सिंह, अरुण लाल जाट और सुनील अत्री हिस्सा लेंगे।