A
Hindi News खेल अन्य खेल 2021 के बाद बार्सिलोना के साथ करार बढ़ाना नहीं चाहते मेसी : रिपोर्ट

2021 के बाद बार्सिलोना के साथ करार बढ़ाना नहीं चाहते मेसी : रिपोर्ट

क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले मेसी क्लब के साथ नया करार करने वाले थे जो उन्हें 2023 तक क्लब में रखता।

Messi, agreement, Barcelona, report, Football- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Messi

स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी 2021 के बाद स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के साथ अपने करार को विस्तार देने के मूड़ में नहीं हैं। मीडियो रिपोर्टस के मुताबिक मेसी करार खत्म होने के बाद क्लब छोड़ने का मन बना रहे हैं। उनका करार अगले साल खत्म हो रहा है।

क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले मेसी क्लब के साथ नया करार करने वाले थे जो उन्हें 2023 तक क्लब में रखता।

स्पेनिश रेडियो काडेना की रिपोर्ट के मुताबिक 33 साल के मेसी ने अपना इरादा बदल लिया है और अब करार खत्म होने के बाद जाना चाहते हैं।

रिपोर्ट की माने तो मेसी और उनके पिता जोर्ज ने क्लब के साथ करार को विस्तार देने पर चर्चा शुरू की थी लेकिन मेसी अब बार्सिलोना में रहना नहीं चाहते।

मेसी ने हाल ही में अपने करियर का 700वां गोल किया है। उन्होंने यह उपलब्धि स्पेनिश लीग में एटलेटिको मेड्रिड के साथ खेले गए मैच में हासिल की थी जो 2-2 से ड्रॉ रहा था।