A
Hindi News खेल अन्य खेल ला लिगा की वापसी के लिए जोखिम लेने को तैयार हैं मेस्सी

ला लिगा की वापसी के लिए जोखिम लेने को तैयार हैं मेस्सी

लियोनेल मेस्सी ने कहा है कि स्पेन की शीर्ष लीग ला लिगा की अगर अगले महीने वापसी होती है तो वह अन्य फुटबालरों के साथ मैदान पर उतरने में सहज महसूस करेंगे।   

Lionel Messi, Messi, Messi Barcelona, Barcelona, Lionel Messi Champions League, UCL- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Lionel Messi

कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में खेल आयोजन ठप्प पड़ा हुआ है। ऐसे में कई सारे फुटबॉल क्लब फिर से खेल को बहाल को करने की तैयारी में जुट चुके हैं। ऐसे में महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने कहा है कि स्पेन की शीर्ष लीग ला लिगा की अगर अगले महीने वापसी होती है तो वह अन्य फुटबालरों के साथ मैदान पर उतरने में सहज महसूस करेंगे। 

ला लिगा के अध्यक्ष जेवियर टेबास ने मैचों को फिर से शुरू करने के लिये 12 जून को आदर्श तिथि बताया है। बार्सिलोना अभी तालिका में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रीयाल मैड्रिड से दो अंक आगे शीर्ष पर हैं। स्पेन में पांच खिलाड़ियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद पृथकवास पर भेज दिया गया है लेकिन इसके बावजूद बाकी खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत अभ्यास शुरू कर दिया है। 

मेस्सी ने खेल दैनिक ‘मुंडो डेपोर्टिवा’ से कहा, ‘‘ संक्रमण का खतरा तो हर जगह है। जब आप घर से बाहर निकलते हो तो उसमें जोखिम होता है, इसलिए मुझे लगता है कि इसके बारे में बहुत नहीं सोचना चाहिए क्योंकि फिर आप कहीं नहीं जाना चाहेंगे। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम यह भी समझते हैं कि प्रोटोकॉल का पालन करना और बचाव के सभी उपायों को अपनाना भी जरूरी है। अभ्यास पर लौटना पहला कदम है लेकिन हमें आत्मसंतुष्ट नहीं होना होगा और हमें सभी जरूरी ऐहतियाती कदम उठाने होंगे। ’’