A
Hindi News खेल अन्य खेल कोपा अमेरिका में चिली ने अर्जेंटीना को ड्रॉ पर रोका

कोपा अमेरिका में चिली ने अर्जेंटीना को ड्रॉ पर रोका

वर्गास द्वारा दूसरे हाफ में किए गए बराबरी के गोल की मदद से चिली ने सोमवार रात कोपा अमेरिका के ग्रुप-ए के मुकाबले में मेजबान अर्जेंटीना को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। 

<p>copa america</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY copa america

ब्यूनस आयर्स| वर्गास द्वारा दूसरे हाफ में किए गए बराबरी के गोल की मदद से चिली ने सोमवार रात कोपा अमेरिका के ग्रुप-ए के मुकाबले में मेजबान अर्जेंटीना को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। मैच शुरू होने से पहले अर्जेंटीना के दिग्गज माराडोना को श्रद्धांजलि दी गई।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अर्जेंटीना ने मैच के 33वें मिनट में ही अपना खाता खोल लिया और स्कोर 1-0 कर दिया। मेजबान टीम के लिए यह गोल लियोनेल मेसी ने किया। बार्सिलोना के कप्तान का यह 73वां इंटरनेशनल गोल था।

हाफ टाइम के बाद हालांकि चिली ने वापसी की और 57वें मिनट में उसने वर्गास के गोल के सहारे स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। कोपा अमेरिका का 47वां संस्करण कोरोना के कारण एक साल की देरी से शुरू हुआ है। 10 देशों का यह टूर्नामेंट 10 जुलाई तक चलेगा और इसमें 28 मैच खेले जाएंगे।