A
Hindi News खेल अन्य खेल हास एफ-1 टीम के लिए 2021 में रेस करेंगे मिक शूमाकर

हास एफ-1 टीम के लिए 2021 में रेस करेंगे मिक शूमाकर

मिक शूमाकर ने मोंजा पर आयोजित अपनी पहली एफ-2 रेस जीती थी। मिक ने इटेलियन ग्रां पी में एफ2 रेस जीतने के बाद चैंपियनशिप में तीन अंकों की बढ़त बना ली थी।

Mick Schumacher, F-1, sports, race - India TV Hindi Image Source : PTI Formula 1

सात बार के विश्व चैम्पियन माइकल शूमाकर के बेटे मिक शूमाकर ने एफ-1 रेस के लिए हास के साथ करार किया है और अब वह अगले साल हास के लिए सर्किट पर उतरेंगे। 21 वर्षीय मिक फरारी ड्राइवर अकैडमी के सदस्य हैं। बहरीन इंटरनेशनल सर्किट के अंतिम राउंड में एफ-2 रेस में वह आगे थे। प्वाइंट टेबल में फिलहाल उनके पास 14 अंकों की बढ़त है।

मिक शूमाकर ने मोंजा पर आयोजित अपनी पहली एफ-2 रेस जीती थी। मिक ने इटेलियन ग्रां पी में एफ2 रेस जीतने के बाद चैंपियनशिप में तीन अंकों की बढ़त बना ली थी।

शूमाकर ने एक बयान में कहा, " अगले साल होने वाले फॉमूर्ला 1 ग्रिड को लेकर मैं अविश्वसनीय रूप से बहुत खुश हूं।"

उन्होंने कहा, " मुझ पर भरोसा रखने के लिए मैं हास एफ 1 टीम, स्केडरिया फरारी और फरारी ड्राइवर अकैडमी को धन्यवाद देना चाहूंगा। मैं अपने माता-पिता के आशीर्वाद को आगे बढ़ाना चाहता हूं। मैं उन्हें वह सब कुछ देना चाहता हूं, जो मेरे पास हमेशा से है।"

फरारी जूनियर मिक हास एफ 1 टीम में एफ-2 रेसर निकिता माजेपिन के साथ जुड़ेंगे। ये दोनों रेसर ग्रोसजीन और केविन मेगनुसन की जगह लेंगे।