A
Hindi News खेल अन्य खेल न्यूयॉर्क के अस्पताल में कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रही है मिल्खा सिंह की बेटी मोना

न्यूयॉर्क के अस्पताल में कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रही है मिल्खा सिंह की बेटी मोना

महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह की बेटी और मशहूर गोल्फर जीव मिल्खा सिंह की बड़ी बहन इन दिनों न्यूयार्क के एक अस्पताल में कोराना वायरस पीड़ितों के उपचार में जुटी है।

Milkha Singh daughter Mona engaged in treatment of corona victims in New York hospital- India TV Hindi Image Source : PTI Milkha Singh daughter Mona engaged in treatment of corona victims in New York hospital
नई दिल्ली। महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह की बेटी और मशहूर गोल्फर जीव मिल्खा सिंह की बड़ी बहन इन दिनों न्यूयार्क के एक अस्पताल में कोराना वायरस पीड़ितों के उपचार में जुटी है। मोना मिल्खा सिंह न्यूयार्क के मेट्रोपोलिटन हॉस्पिटल सेंटर में डॉक्टर है । वह कोरोना के आपात मरीजों का इलाज कर रही है। अमेरिका में अभी तक इस महामारी से 40000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
चार बार के यूरोपीय टूर चैम्पियन जीव ने कहा,‘‘वह न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन अस्पताल में आपात कक्ष डॉक्टर है। जब भी कोरोना के लक्षण वाला कोई मरीज आता है तो उसे उपचार करना होता है।’’ 
 
उन्होंने कहा,‘‘वह पहले मरीज की जांच करती है जिसके बाद उन्हें पृथकवास के लिये विशेष वार्ड में भेजा जाता है।’’ 
 
 
54 वर्ष की मोना ने पटियाला से एमबीबीएस किया और नब्बे के दशक में अमेरिका में बस गई। जीव ने कहा,‘‘मुझे उस पर गर्व है। वह हर रोज मैराथन दौड़ रही है। वह हफ्ते में पांच दिन काम करती है। कभी दिन में, कभी रात में और बारह बारह घंटे।’’ 
 
उन्होंने कहा,‘‘मैं उसे लेकर चिंतित हूं। लोगों का इलाज करते समय कुछ भी हो सकता है। हम उससे रोज बात करते हैं। मम्मी पापा भी रोज उससे बात करते हैं। मैं उसे सकारात्मक रहने और प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये कहता हूं।’’ 
 
 
उन्होने कोरोना के खिलाफ मोर्चे पर काम में लगे कर्मवीरों का सम्मान करने की अपील की। भारत में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमलों की घटनायें सामने आई हैं। 
 
उन्होंने कहा,‘‘मैं देश के हर नागरिक से अपील करना चाहता हूं कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे लोगों का सम्मान करे। चाहे वह डॉक्टर हो, पुलिस या फिर सफाईकर्मी। उनका सम्मान करना चाहिये और उनकी चिंता करनी चाहिये।’’