A
Hindi News खेल अन्य खेल मिनरवा को एएफसी कप मैच के लिये कलिंग स्टेडियम में मिली खेलने की अनुमति

मिनरवा को एएफसी कप मैच के लिये कलिंग स्टेडियम में मिली खेलने की अनुमति

मिनरवा ने पहले आरोप लगाया था कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अनुरोध पर ओडिशा सरकार ने नेपाल के क्लब मनांग मार्शयांग्डी के खिलाफ होने वाले ग्रुप ई के मैच के लिये उन्हें स्टेडियम के इस्तेमाल की अनुमति वापस ले ली।

मिनर्वा- India TV Hindi Image Source : @MINERVAPUNJABFC मिनर्वा एफ सी टीम 

नई दिल्ली। मिनरवा पंजाब एफसी ने गुरूवार को तब राहत की सांस ली जब ओडिशा सरकार ने उन्हें एक मई को होने वाले एएफसी कप घरेलू फुटबाल मैच के लिये भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम के इस्तेमाल की अनुमति दे दी। 
मिनरवा ने पहले आरोप लगाया था कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अनुरोध पर ओडिशा सरकार ने नेपाल के क्लब मनांग मार्शयांग्डी के खिलाफ होने वाले ग्रुप ई के मैच के लिये उन्हें स्टेडियम के इस्तेमाल की अनुमति वापस ले ली। 
क्लब के मालिक रंजीत बजाज ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से इस मामले को देखने का अनुरोध किया। 
गुरूवार को बजाज ने कहा कि ओडिशा सरकार ने उन्हें सूचित किया है कि उनका क्लब केवल एक मई को होने वाले मैच के लिये कलिंग स्टेडियम का इस्तेमाल कर सकता है। हालांकि उन्हें 19 और 26 जून को होने वाले अन्य दो घरेलू मैचों के लिये स्थल ढूंढना होगा। 
बजाज ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे फोन करके सूचित किया गया कि मैं एक मई को होने वाले मैच के लिये कलिंग स्टेडियम का इस्तेमाल कर सकता हूं। मैं खुश हूं और अनुमति देने के लिये ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, खेल सचिच और खेल निदेशक का शुक्रिया करना चाहता हूं। ’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे 19 और 26 जून को दो और मैच हैं। इन मैचों के लिये हम कलिंग स्टेडियम का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे इसलिये मुझे इन दोनों मैचों के लिये स्टेडियम ढूंढना होगा। इसके लिये दो महीने का समय है और उम्मीद है कि इस दौरान हम स्थल हासिल कर पायेंगे। ’’