A
Hindi News खेल अन्य खेल मैच के लिए मैदान ना मिलने पर मिनर्वा पंजाब के मालिक बंद करना चाहतें है क्लब, एआईएफएफ पर साधा निशाना

मैच के लिए मैदान ना मिलने पर मिनर्वा पंजाब के मालिक बंद करना चाहतें है क्लब, एआईएफएफ पर साधा निशाना

ओडिशा सरकार ने पहले भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजन की अनुमति दी थी। लेकिन बाद में एआईएफएफ के दबाव में फैसला वापस ले लिया।

रंजीत बजाज- India TV Hindi Image Source : मिनर्वा पंजाब फेसबुक रंजीत बजाज, मिनर्वा पंजाब मालिक 

नई दिल्ली| मिनर्वा पंजाब के मालिक रंजीत बजाज ने शुक्रवार को कहा कि एक मई को होने वाले एएफसी कप मैच के आयोजन के लिये वेन्यू नहीं मिलने के कारण वह क्लब बंद करने की सोच रहे हैं ।

मिनर्वा को ग्रुप ई के मैच में नेपाल के मनांग मार्शियांगडी क्लब से खेलना है। बजाज ने दावा किया कि ओडिशा सरकार ने पहले भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजन की अनुमति दी थी। लेकिन बाद में एआईएफएफ के दबाव में फैसला वापस ले लिया।

एआईएफएफ ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उसका इस मसले से कोई सरोकार नहीं है क्योंकि स्टेडियम ओडिशा सरकार का है ।

बजाज ने कहा ,‘‘ हम क्लब बंद करने की सोच रहे हैं। ऐसे देश में खेलने का क्या फायदा जब राष्ट्रीय महासंघ क्लबों को सेबोटेज करने की कोशिश कर रहा हो। ओडिशा के मुख्यमंत्री से अनुमति मिलने के बाद एआईएफएफ ने अनुमति देने से इनकार कर दिया।’’