A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस के कारण मोहन बागान ने ‘बार पूजा’ रद्द की

कोरोना वायरस के कारण मोहन बागान ने ‘बार पूजा’ रद्द की

कोलकाता मैदान में बांग्ला वर्ष के पहले दिन परंपरागत बार पूजा का आयोजन होता है, जोकि इस साल 14 अप्रैल को होनी थी।

Football- India TV Hindi Image Source : @INDIANFOOTBALL/TWITTER Football

कोलकाता| आई लीग क्लब मोहन बागान ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण वह इस साल 'बार पूजा' का आयोजन नहीं करेगा। कोलकाता मैदान में बांग्ला वर्ष के पहले दिन परंपरागत बार पूजा का आयोजन होता है, जोकि इस साल 14 अप्रैल को होनी थी।

इसमें बार पोस्ट के दोनों छोर की पूजा की जाती है।

मोहन बागान के क्लब सिरिंजॉय बोस ने एक बयान में कहा, " यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रत्येक साल मनाए जाने वाली परंपरागत बार पूजा का आयोजन नहीं करने का हमें फैसला लेना पड़ा है। लेकिन मौजूदा समय में हमारे फैन्स की सुरक्षा महत्वपूर्ण है और इसे देखते हुए ही हमने यह निर्णय लिया है। हमें उम्मीद है कि यह मुश्किल समय जरूर खत्म होगा। "