A
Hindi News खेल अन्य खेल सरकार के दिशा निर्देशों के साथ 15 जून से दबारा खोलेगा मोहन बागान खोलेगा अपना क्लब टेंट

सरकार के दिशा निर्देशों के साथ 15 जून से दबारा खोलेगा मोहन बागान खोलेगा अपना क्लब टेंट

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) विजेता एटीके के साथ विलय के बाद गत आईलीग चैंपियन बागान की जर्सी और लोगो को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन क्लब ने कहा है कि वे चैंपियनशिप से जुड़ी अपनी पोशाक और अन्य सामान क्लब टेंट से 16 जून से बेचेंगे। 

Football, Mohun Bagan- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@INDIANFOOTBALL Football

दिग्गज फुटबॉल क्लब मोहन बागान ने सोमवार को घोषणा की कि वे सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार लॉकडाउन में मिली राहत के तहत 15 जून से सदस्यों और समर्थकों के लिए क्लब टेंट खोलेंगे। बागान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘मोहन बागान एथलेटिक क्लब टेंट लॉकडाउन के बाद 15 जून 2020 से सदस्यों/समर्थकों के लिए खुलेगा।’’ 

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) विजेता एटीके के साथ विलय के बाद गत आईलीग चैंपियन बागान की जर्सी और लोगो को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन क्लब ने कहा है कि वे चैंपियनशिप से जुड़ी अपनी पोशाक और अन्य सामान क्लब टेंट से 16 जून से बेचेंगे। 

क्लब ने ट्वीट में कहा, ‘‘हम 16 जून 2020 से चैंपियनशिप से जुड़ी अपनी पोशाक और अन्य सामान की बिक्री शुरू करेंगे।’’ 

नई एटीके-मोहन बागान टीम को एक जून को पेश किया जाना था लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए बोर्ड बैठक में विलंब हुआ और क्लब के लोगो, जर्सी और नाम की अभी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।