A
Hindi News खेल अन्य खेल जावी को मिलना चाहिए बैलन डी ऑर सम्मान : मोरिन्हो

जावी को मिलना चाहिए बैलन डी ऑर सम्मान : मोरिन्हो

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर क्लब चेल्सी के कोच जोस मोरिन्हो ने कहा है कि बार्सिलोना के कप्तान और मिडफील्डर जावी हर्नान्डेज को 'बैलन डी ऑर' पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए। समाचार पत्र 'द मिरर' के

जावी को मिलना चाहिए...- India TV Hindi जावी को मिलना चाहिए बैलन डी ऑर सम्मान : मोरिन्हो

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर क्लब चेल्सी के कोच जोस मोरिन्हो ने कहा है कि बार्सिलोना के कप्तान और मिडफील्डर जावी हर्नान्डेज को 'बैलन डी ऑर' पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए। समाचार पत्र 'द मिरर' के ऑनलाइन संस्करण के अनुसार स्पेन के 35 वर्षीय हर्नान्डेज बार्सिलोना से 17 साल पुराना नाता तोड़ सत्र की समाप्ति के बाद कतर के अल साद क्लब से जुड़ जाएंगे।

बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए हर्नान्डेज ने 23 खिताब जीते।

बार्सिलोना से बतौर सहायक कोच वर्ष-1996 से 2000 के बीच जुड़े रहे मोरिन्हो ने शनिवार को कहा, "मैं पूरी ईमानदारी से कह रहा हूं कि जावी विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं और 'बैलन डी ऑर' सम्मान हासिल करने के हकदार हैं, जो उन्हें कभी नहीं मिला।"

ला लीगा खिताब अपने नाम कर चुकी बार्सिलोना की टीम मौजूदा सत्र का अपना आखिरी मैच शनिवार को डेपोर्टिवो ला कोरुना के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम को चैम्पियंस लीग और केपा डेल रे कप का फाइनल भी खेलना है।