A
Hindi News खेल अन्य खेल सिक्की रेड्डी और फिजियो किरण सी का कोविड-19 टेस्ट आया निगेटिव

सिक्की रेड्डी और फिजियो किरण सी का कोविड-19 टेस्ट आया निगेटिव

राष्ट्रीय शिविर की शुरुआत सात अगस्त से होनी थी। सिक्की के अलावा इस शिविर में पीवी. सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत। कुछ दिनों में सायना नेहवाल भी कैम्प में जुडेंगी।

badminton news, coronavirus, kidambi srikanth, kiran challagundla, N Sikki Reddy, Parupalli Kashyap,- India TV Hindi Image Source : TWITTER N Sikki Reddy

एन. सिक्की रेड्डी और फिजियोथेरेपिस्ट किरण सी का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है और इसके बाद बैडमिंटन राष्ट्रीय शिविर की शुरुआत 17 अगस्त से होगी। एक सप्ताह पहले इन दोनों का टेस्ट पॉजिटिव आया था, लेकिन दोनों में किसी तरह के लक्षण नहीं थे। इसके बाद हैदराबाद की गोपीचंद अकादमी को सैनेटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया था।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने शनिवार एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी देते हुए बताया, "बैडमिंटन खिलाड़ी सिक्की रेड्डी और फिजियोथैरेपिस्ट किरण सी, जो हैदराबाद की पुलेला गोपीचंद अकादमी में लगाए गए राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा थे, उनका टेस्ट पॉजिटिव आया था, उनका आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया और दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।"

बयान के मुताबिक, "उनका दोबारा टेस्ट कराने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि दोनों में किसी तरह के लक्षण नहीं थे और उनके परिवार के लोग भी कोविड-19 निगेटिव निकले।"

इसके बाद बैडमिंटन टीम के कोच गोपीचंद ने कहा, "चूंकि शिविर में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी कोविड निगेटिव आए हैं, हमने फैसला किया है कि हम एसओपी के मुताबिक शिविर लगाएंगे। अकादमी में ट्रेनिंग की शुरुआत 17 अगस्त सोमवार से होगी।"

राष्ट्रीय शिविर की शुरुआत सात अगस्त से होनी थी। सिक्की के अलावा इस शिविर में पीवी. सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत। कुछ दिनों में सायना नेहवाल भी कैम्प में जुडेंगी।