A
Hindi News खेल अन्य खेल नरिंदर बत्रा ने कहा कि टोक्यो में भारतीय अधिकारी इंतजामों से खुश

नरिंदर बत्रा ने कहा कि टोक्यो में भारतीय अधिकारी इंतजामों से खुश

ये अधिकारी 18 जुलाई को तोक्यो पहुंचने वाले 90 खिलाड़ियों के भारतीय दल के पहले दस्ते के लिये खेल गांव में होंगे।

Narinder Batra said that Indian officials in Tokyo are happy with the arrangements- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Narinder Batra said that Indian officials in Tokyo are happy with the arrangements

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने गुरूवार को कहा कि ओलंपिक खेलों के लिये टोक्यो पहुंचे आईओए अधिकारियों को सुविधायें बहुत अच्छी लगी हैं और दल के लिये ‘डाइनिंग हॉल मुद्दों’ को भी निपटा लिया गया है। 

बत्रा ने कहा, ‘‘भारत के दल प्रमुख बी पी बैश्य, उप दल प्रमुख और कोविड संपर्क अधिकारी डा.प्रेम वर्मा, दल के डाक्टर डा.अरूण बासिल और आईओए के संयुक्त निदेशक जार्ज 14 जुलाई को खेल गांव पहुंच गये।’’ 

ये अधिकारी 18 जुलाई को तोक्यो पहुंचने वाले 90 खिलाड़ियों के भारतीय दल के पहले दस्ते के लिये खेल गांव में होंगे। 

बत्रा ने कहा, ‘‘उप दल प्रमुख द्वारा सूचित किया गया कि खेल गांव में रहने के इंतजाम काफी अच्छे हैं और ‘डाइनिंग हॉल का मुद्दा’ (भारत उन 14 देशों में शामिल हैं जिनके लिये अतिरिक्त दिशानिर्देश लगाये गये हैं) भी निपटा लिया गया है।’’ 

हालांकि उन्होंने हल के बारे में विस्तार से नहीं बताया। भारतीय खिलाड़ियों को टोक्यो पहुंचने के बाद तीन दिन के कड़े पृथकवास में रहना होगा और आईओए ने मुद्दा उठाया था कि इस दौरान उनके खाने का इंतजाम कैसे किया जायेगा।