A
Hindi News खेल अन्य खेल कुश्ती: नरसिंह ने विश्व चैम्पियनशिप में जीता कांस्य, ओलम्पिक सीट पक्की

कुश्ती: नरसिंह ने विश्व चैम्पियनशिप में जीता कांस्य, ओलम्पिक सीट पक्की

लास वेगास: भारतीय पहलवान नरसिंह पंचम यादव ने यहां जारी विश्व चैम्पियनशिप में शनिवार को पुरुषों की 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। इसके साथ नरसिंह ने रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर

कुश्ती: नरसिंह ने...- India TV Hindi कुश्ती: नरसिंह ने विश्व चैम्पियनशिप में जीता कांस्य

लास वेगास: भारतीय पहलवान नरसिंह पंचम यादव ने यहां जारी विश्व चैम्पियनशिप में शनिवार को पुरुषों की 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। इसके साथ नरसिंह ने रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया। कांस्य पदक के मुकाबले में फ्रांस के जेलिमखान खादजिएव को 12-8 से हराकर नरसिंह इस चैम्पियनशिप में पदक हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

तीसरा स्थान हासिल करने के साथ नरसिंह ने ओलम्पिक कोटा भी हासिल किया। हर वर्ग से शीर्ष-6 खिलाड़ी ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करते हैं। यह पहला मौका है जब किसी भारतीय पहलवान ने विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतते हुए ओलम्पिक कोटा हासिल किया है।

नरसिंह ने पहले दौर में इजरायल के हानोक राचामिन को 14-2 से हराया और फिर तुर्की के सोनेर देमित्रास पर 4-3 से भारी पड़े। इसके बाद नरसिंह ने क्यूबा के लोपेज अजूकी को 16-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल में हालांकि वह मंगोलिया के उनुरबात पुरेवजाव से हार गए लेकिन कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले में नरसिंह ने फ्रांस के जेलिमखान खादजिएव को 12-8 से हराया। नरसिंह ने मैच के बाद कहा कि उन्हें फाइनल में नहीं पहुंच पाने का मलाल नहीं है और वह कांस्य पदक से खुश हैं।

नरसिंह ने कहा, "यह शानदार अनुभव है। सेमीफाइनल में जो हुआ, मैं उससे निराश हूं लेकिन खुशी इस बात की है कि अपने पक्के इरादे के कारण मैं यहां पदक जीतने में सफल रहा। देश के लिए पदक जीतने से बड़ी और कोई बात नहीं।"