A
Hindi News खेल अन्य खेल नेशनल टीम के कप्तान विशेष भृगुवंशी ने की भारत में बास्केटबॉल की लीग मांग

नेशनल टीम के कप्तान विशेष भृगुवंशी ने की भारत में बास्केटबॉल की लीग मांग

क्रिकेट में इंडियन प्रीमियर लीग की सफलता के बाद बैडमिंटन, कुश्ती और कबड्डी जैसे खेलों में भी पेशेवर लीग आ चुकी हैं।

National, team captain, Vishesh Bhriguvanshi, basketball, India- India TV Hindi Image Source : TWITTER/VISHESH BHRIGUVANSHI Vishesh Bhriguvanshi

भारत की पुरूष बास्केटबॉल टीम के कप्तान विशेष भृगुवंशी का कहना है कि देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और उन्हें लगता है कि पेशेवर लीग से राष्ट्रीय खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। क्रिकेट में इंडियन प्रीमियर लीग की सफलता के बाद बैडमिंटन, कुश्ती और कबड्डी जैसे खेलों में भी पेशेवर लीग आ चुकी हैं। 

इन कई घरेलू लीगों ने खेल को लोकप्रिय बनाया और भारत के खेल के स्तर में सुधार किया क्योंकि इससे राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से कंधे से कंधा मिलाने का मौका मिला। 

भृगुवंशी एक दशक से भारतीय टीम की अगुआई कर रहे हैं, उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारे खेल में निश्चित रूप से एक लीग की जरूरत है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘लीग में विदेशी खिलाड़ी भी होते हैं, जब हम उनके साथ खेलेंगे तो हमें उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा। ’’ 

वाराणसी के इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘यह अलग अनुभव होगा। इस दौरान रणनीति और विचारों का आदान प्रदान होगा। हमें उनके खेल के बारे में जानने का मौका मिलेगा। हमारा महासंघ एक लीग शुरू करने की कोशिश कर रहा है। उम्मीद करते हैं कि ऐसा जल्द ही होगा। ’’