A
Hindi News खेल अन्य खेल 59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए फिट नहीं हैं नीरज: एएफआई अध्यक्ष

59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए फिट नहीं हैं नीरज: एएफआई अध्यक्ष

सुमारीवाला ने आईएएनएस से कहा, "नीरज ट्रेनिंग के लिए फिट हैं, लेकिन वह अभी टूर्नामेंट में खेलने के लिए फिट नहीं हैं।"

Niraj Chopra- India TV Hindi Image Source : GETTY Niraj Chopra

नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिले सुमारीवाला ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा गुरुवार से रांची में शुरू हो रही 59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

सुमारीवाला ने इसके पीछे तर्क दिया है कि नीरज टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए फिट नहीं हैं।

सुमारीवाला ने आईएएनएस से कहा, "नीरज ट्रेनिंग के लिए फिट हैं, लेकिन वह अभी टूर्नामेंट में खेलने के लिए फिट नहीं हैं।"

एएफआई ने हालांकि बुधवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि नीरज चोट से वापसी कर चैम्पियनशिप में खेलने को तैयार हैं। लेकिन अंतिम ट्रेनिंग सत्र के बाद महसूस किया गया कि वह अभी तक अपनी कोहनी की चोट से पूरी तरह से उबरे नहीं हैं।

सुमारीवाला ने कहा, "वह ट्रेनिंग में सभी जरूरी चीजें कर रहे हैं जिसमें थ्रो, भार उठाना, फिजियोथैरेपी शामिल हैं, लेकिन उन्हें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए अभी भी अपनी फिटनेस पर काम करना है।"

अध्यक्ष ने कहा कि लोग नीरज पर गैरजरूरी दबाव बना रही है।

नीरज राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। उन्होंने हालांकि अभी तक अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई नहीं किया है।