A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना के बीच अमेरिका ओपन कराने पर निक किर्गियोस ने एटीपी को बताया 'स्वार्थी'

कोरोना के बीच अमेरिका ओपन कराने पर निक किर्गियोस ने एटीपी को बताया 'स्वार्थी'

अमेरिका ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का आयोजन 24 अगस्त से 13 सितंबर तक होने की उम्मीद है।

Nick Kyrgios- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Nick Kyrgios calls ATP 'selfish' when Corona holds US Open

नई दिल्ली| ऑस्ट्रेलिया के टेनिस निक किर्गियोस ने कोरोनावायरस महामारी के बावजूद अमेरिका ओपन को आयोजित कराने पर एटीपी की आलोचना की है और उसे स्वार्थी बताया है। किर्गियोस ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा, "एटीपी अमेरिका ओपन को आयोजित कराने की कोशिश कर रही है। यह इस समय सब कुछ स्वार्थ है। जाहिर तौर पर, मेरे विचार से इस समय न केवल हमें कोरोना से बल्कि दंगों से भी एक साथ निपटने की जरूरत है।"

अमेरिका ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का आयोजन 24 अगस्त से 13 सितंबर तक होने की उम्मीद है। एटीपी और अमेरिका टेनिस संघ (यूएसटीए) के आयोजकों ने कहा है कि वे टूर्नामेंट को तय समय पर आयोजित कराना चाहते हैं।

ये भी पढ़े : आड्रिया टूर में हिस्सा लेंगे नोवाक जोकोविक, थिएम पर भी होगी नजर

दुनिया के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक और स्पेन के राफेल नडाल पहले ही इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर अपनी चिंता जता चुके हैं।

जोकोविक ने कहा था कि अमेरिका ओपन में खेलने के लिए जो नियम बनाए गए हैं, वे काफी सख्त हैं।