A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए निक किर्जियोस, जरूरतमंदों से की यह अपील

कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए निक किर्जियोस, जरूरतमंदों से की यह अपील

किर्जियोस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक संदेश लिखा है जिसमें उन्होंने जरूरतमंदों को खाना और पानी मुहैया कराने की बात कही है।

Nick Kyrgios ranking, Nick Kyrgios Coronavirus lockdown efforts, Nick Kyrgios News, Nick Kyrgios Ins- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Nick Kyrgios

कोरोनावायरस से उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्जियोस आगे आए हैं। किर्जियोस ने इस स्थिति में भूखे लोगों को खाना मुहैया कराने की जिम्मेदारी उठाने का सोचा है।

किर्जियोस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक संदेश लिखा है जिसमें उन्होंने जरूरतमंदों को खाना और पानी मुहैया कराने की बात कही है। किर्जियोस ने पोस्ट में लिखा, "अगर कोई काम नहीं कर रहा और पैसे नहीं कमा पा रहा है, जिसके पास खाने की कमी है, यह समय मुश्किल है.. कृपया खाली पेट मत सोइएगा।'' 

उन्होंने कहा, ''मुझे संदेश भेजने में संकोच मत कीजिएगा। मैं जो कर सकता हू वो करूंगा। चाहे वो नूडल्स का डिब्बा हो, ब्रेड हो या दूध। मैं यह आपके घर पहुंचा दूंगा। कोई सवाल नहीं पुछूंगा।"

यह पहली बार नहीं है कि किर्जियोस लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। वह पहले ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग में भी लोगों की मदद कर चुके हैं।