A
Hindi News खेल अन्य खेल ओडिशा एफसी ने ब्राजीली स्ट्राइकर मार्सेलिन्हो से किया करार

ओडिशा एफसी ने ब्राजीली स्ट्राइकर मार्सेलिन्हो से किया करार

मार्सेलिन्हो ने 2016 की सत्र में अब भंग दिल्ली डायनामोस की तरफ से 15 मैचों में 10 गोल करके गोल्डन बूट हासिल किया था। 

Odisha- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ODISHA FC Odisha

भुवनेश्वर| ओडिशा एफसी ने सातवें हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) से पहले बुधवार को ब्राजील के अनुभवी फुटबॉलर मार्सेलिन्हो के साथ अनुबंध करने की घोषणा की। यह 33 वर्षीय फारवर्ड इससे पहले आईएसएल में दिल्ली डायनामोस, एफसी पुणे और हैदराबाद एफसी की तरफ से खेल चुका है।

उन्होंने भुवनेश्वर की टीम के साथ बुधवार को एक साल का अनुबंध किया। मार्सेलिन्हो ने 2016 की सत्र में अब भंग दिल्ली डायनामोस की तरफ से 15 मैचों में 10 गोल करके गोल्डन बूट हासिल किया था।

ये भी पढ़ें - जर्मनी-बेल्जियम मैच से आगामी सत्र की तैयारियों में मदद मिलेगी : हरमनप्रीत

उनके इस प्रदर्शन से टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। इसके बाद वह 2017 से 2019 तक एफसी पुणे सिटी तथा 2019-20 में हैदराबाद एफसी की तरफ से खेले थे। उन्होंने अब तक आईएसएल में 63 मैच खेले हैं जिसमें 31 गोल किये हैं।