A
Hindi News खेल अन्य खेल ओलंपिक कोर ग्रुप के शूटर 8 जुलाई से शुरू करेंगे प्रैक्टिस

ओलंपिक कोर ग्रुप के शूटर 8 जुलाई से शुरू करेंगे प्रैक्टिस

तोक्यो ओलंपिक जाने वाले भारतीय निशानेबाज बुधवार से अभ्यास शुरू कर सकेंगे चूंकि भारतीय खेल प्राधिकरण ने कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज खोलने का फैसला किया है।

<p>ओलंपिक कोर ग्रुप के...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES ओलंपिक कोर ग्रुप के शूटर 8 जुलाई से शुरू करेंगे प्रैक्टिस

नई दिल्ली। तोक्यो ओलंपिक जाने वाले भारतीय निशानेबाज बुधवार से अभ्यास शुरू कर सकेंगे चूंकि भारतीय खेल प्राधिकरण ने कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज खोलने का फैसला किया है जो कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से बंद थी।

साइ ने मंगलवार को एक बयान में कहा,‘‘अनलॉक 2.0 के बाद तोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिये निशानेबाजों की मदद करने के मकसद से साइ आठ जुलाई 2020 से ओलंपिक के लिये जाने वाले निशानेबाजों के लिये कर्णी सिंह रेंज खोल रहा है।’’

साइ ने कहा कि निशानेबाज चरणबद्ध तरीके से अभ्यास करेंगे । इसमें कहा गया,‘‘पहले चरण में रेंज उन्हीं निशानेबाजों के लिये खुलेगी जो ओलंपिक जाने वाले हैं या जा सकते हैं और भारतीय निशानेबाजी के कोर ग्रुप में हैं।’’ 

इसमें कहा गया,‘‘सरकार के दिशा निर्देशों और साइ की मानद संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन होगा । सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जायेगा ।’’ निशानेबाजों को अभ्यास के निये आनलाइन स्लॉट बुक करने होंगे। 

रेंज पर तापमान जांच की जायेगी । सभी निशानेबाजों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप की जांच भी होगी। निशानेबाज अपने उपकरण, सेनिटाइजर, पानी की बोतलें, तौलिये और दस्तानें एक दूसरे के साथ बांट नहीं सकेंगे।