A
Hindi News खेल अन्य खेल हमारा प्रमुख लक्ष्य भारतीय फुटबॉल टीम के लिये खिलाड़ी तैयार करना है - सुदेवा एफसी मालिक

हमारा प्रमुख लक्ष्य भारतीय फुटबॉल टीम के लिये खिलाड़ी तैयार करना है - सुदेवा एफसी मालिक

सुदेवा एफसी को बुधवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने आई लीग में प्रवेश की मंजूरी दी।   

Football- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Football

नयी दिल्ली| दिल्ली के पहले आई लीग क्लब सुदेवा एफसी का लक्ष्य है कि वे कोच शिक्षा, स्काउटिंग और युवा विकास कार्यक्रम के जरिये भारतीय टीम के लिये लगातार अच्छे खिलाड़ी तैयार करें। सुदेवा एफसी को बुधवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने आई लीग में प्रवेश की मंजूरी दी। 

क्लब आगामी सत्र से दूसरे टीयर के घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेगा। क्लब के सह संस्थापक अनुज गुप्ता और विजय हकारी ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में उनकी योजनाओं और उम्मीदों के बारे में बात की। गुप्ता ने कहा, ‘‘हम स्पेनिश कोच लायेंगे, वे हमारे कोचों और दिल्ली एनसीआर के अन्य कोचों को ट्रेनिंग देंगे।’’ 

दो साल पहले सुदेवा फुटबॉल अकादमी यूरोपीय क्लब खरीदने वाली भारत की पहली इकाई बन गयी थी जब उसने स्पेन के तीसरे डिवीजन क्लब सीडी ओलंपिक डि जाटिवा के अधिग्रहण की घोषणा की थी। अकादमी के खिलाड़ी इस क्लब की रिजर्व टीम में खेल चुके हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने हर चीज की योजना बनायी थी लेकिन कोविड-19 के कारण हम इस साल अपना कार्यक्रम लांच नहीं कर सके।’’