A
Hindi News खेल अन्य खेल टीम प्रबंधन पर बरसे पाक हॉकी कप्तान, कहा- विदेशी कोच की हो नियुक्ति

टीम प्रबंधन पर बरसे पाक हॉकी कप्तान, कहा- विदेशी कोच की हो नियुक्ति

 पाकिस्तान भुवनेश्वर में खेले गये विश्व कप में बेल्जियम से हारकर बाहर हो गया था।   

टीम प्रबंधन पर बरसे पाक हॉकी कप्तान, कहा- विदेशी कोच की हो नियुक्ति- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES टीम प्रबंधन पर बरसे पाक हॉकी कप्तान, कहा- विदेशी कोच की हो नियुक्ति

कराची। पाकिस्तान हॉकी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान सीनियर ने टीम प्रबंधन और पदाधिकारियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि भारत में खेले गये विश्व कप हॉकी में राष्ट्रीय टीम के लचर प्रदर्शन के लिये सीनियर खिलाड़ियों को दोष देना अनुचित है। 

रिजवान ने कहा, ‘‘प्रबंधन में शामिल लोग अब विश्व कप में खराब प्रदर्शन के लिये छह या सात सीनियर खिलाड़ियों को दोषी ठहराने की कोशिश कर रहे हैं जो कि पूरी तरह अनुचित है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि हमें थोड़े समय के लिये स्थानीय कोच और प्रबंधन की नियुक्ति करने की तदर्थ व्यवस्था समाप्त करनी होगी। अगर हम अच्छे परिणाम चाहते हैं तो हमें एक विदेशी कोच और क्वालीफाइडस्टाफ की जरूरत है।’’ 

बता दें कि पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन डच कोच, रोलेंट ओल्टमैन्स को पैसों की कमी के चलते अपने साथ बनाए नहीं रख सका और रोलेंट ओल्टमैन्स ने वर्ल्ड कप से 5 महीने पहले टीम का साथ छोड़ दिया था। पाकिस्तान भुवनेश्वर में खेले गये विश्व कप में बेल्जियम से हारकर बाहर हो गया था।