A
Hindi News खेल अन्य खेल ब्राजील के फुटबॉल टीम को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 75 की मौत

ब्राजील के फुटबॉल टीम को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 75 की मौत

ब्राजील से फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रहा एक हवाई जहाज कोलंबिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस प्लेन पर ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों समेत लगभग 80 यात्री सवार थे।

Representative Image | AP Photo- India TV Hindi Representative Image | AP Photo

बोगोटा। ब्राजील के केपोकोएंसी फुटबॉल क्लब टीम को ले जा रहा विमान कोलंबिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार 81 लोगों में से 75 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। आरटी न्यूज के मुताबिक, पुलिस महानिदेशक जोस असेवेडो ओसा ने कहा कि 75 लोगों की सोमवार को हुए हादसे में मौत हो गई, छह लोग बचे हैं।

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ओसा के अनुसार मंगलवार को तलाशी अभियान निलंबित कर दिया गया क्योंकि कोई और वहां जीवित नहीं बचा था।नागरिक उड्डयन अधिकारी ने कहा कि ज्यादा मौतों की संख्या से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने छह लोगों के बचने की पुष्टि की।

केपोकोएंसी के रक्षात्मक खिलाड़ी एलन रसचेल जीवित बचे लोगों में से हैं उनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्हे एक्सरे जांच के लिए स्थिर अवस्था में ले जाया गया। एक रिपोर्ट में कहा गया कि रसचेल सदमे में है लेकिन होश में थे और बोल रहे थे। उन्होंने अपनी शादी की अंगूठी रखने के लिए और अपने परिवार से बात की।

जीवित बचने वालों में गोलकीपर मैक्रेस डेनिलो और जैक्सन फोलमन और उनके मनोविज्ञानी राफेल गोबाटो भी हैं। मेडलिन के मेयर फेड्रिको गुटिरेज भी दुर्घटनास्थल पर गए।

आरटी न्यूज के मुताबिक, मेडलिन के बाहर विमान के पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले इसमें गैस खत्म हो गया था। उड्डयन अधिकारियों ने एक बयान में कहा, "विमान दो भागों में टूट गया और स्थिति जटिल हो गई।"

विमान ने दक्षिणी ब्राजील से उड़ान शुरू की थी, इसे कोलंबिया जाने से पहले बोलिविया के सांता क्रूज में रोका गया।इसी विमान के जरिए पहले अर्जेटीना और वेनिजुएला की राष्ट्रीय टीमों को पहुंचाया गया था। यह टीम कोपा सुडामेरिका के फाइनल में भाग लेने के लिए यात्रा कर रही थी। केपोकोएंसी का कोलंबिया की एटलेटिको नासिओनल से बुधवार को मुकाबला था। हादसे की खबर के बाद दक्षिणी अमेरिकी फुटबॉल महासंघ-कानमेबोल ने अपनी गतिविधियों को अगली नोटिस तक निलंबित कर दिया है।