A
Hindi News खेल अन्य खेल वर्चुअल पुरस्कार समारोह के इंतजाम के लिये खिलाड़ियों ने की सरकार की प्रशंसा

वर्चुअल पुरस्कार समारोह के इंतजाम के लिये खिलाड़ियों ने की सरकार की प्रशंसा

शनिवार को इस समारोह में कुल 65 पुरस्कार विजेताओं के भाग लेने की उम्मीद है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ऑनलाइन पुरस्कार प्रदान करेंगे और देश के विभिन्न भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्रो से पुरस्कार विजेता इस समारोह में हिस्सा लेंगे।

Players, government, virtual award ceremony- India TV Hindi Image Source : PTI Sports

भारत के राष्ट्रपति के हाथों से सीधे खेल पुरस्कार प्राप्त करना सबसे ज्यादा अच्छा होता लेकिन कुछ खिलाड़ी फिर भी खुश हैं कि कम से कम सरकार उनकी उपलब्धियों को सम्मान देने के लिये वर्चुअल समारोह आयोजित कर रही है। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर पहली बार ऐसा होगा कि चुने खिलाड़ियों, कोचों और खेल विकास संस्थानों के प्रतिनिधियों को वर्चुअल समारोह में पुरस्कार मिलेंगे। 

शनिवार को इस समारोह में कुल 65 पुरस्कार विजेताओं के भाग लेने की उम्मीद है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ऑनलाइन पुरस्कार प्रदान करेंगे और देश के विभिन्न भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्रो से पुरस्कार विजेता इस समारोह में हिस्सा लेंगे। इस साल के पांच खेल रत्न में से एक टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने कहा, ‘‘हमें इस तथ्य को स्वीकार करना होगा कि इस महामारी से जीवन स्थिर हो गया है लेकिन मैं इस समारोह के लिये भी काफी उत्साहित हूं। ’’

यह भी पढ़ें- लियोनेल मेस्सी के जाने से पड़ेगा लीग पर असर - स्पेनिश लीग अध्यक्ष

अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले पैरा एथलीट संदीप चौधरी ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि पुरस्कार समारोह कोविड-19 हालात के बावजूद राष्ट्रीय खेल दिवस के दौरान ही आयोजित हो रहा है। साइ ने इतनी परेशानियों के बावजूद समारोह ‘वर्चुअली’ कराने का फैसला किया जो सकारात्मक है। ’’ 

मंत्रालय की विज्ञप्ति में राष्ट्रीय वुशु टीम के कोच और द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिये चुने गये कुलदीप हांडू ने आयोजकों की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं ड्रेस रिहर्सल में था, तो यह बहुत सरल दिख रहा था लेकिन तकनीकी रूप से इतनी सटीकता से इन्हें आयोजित करना आसान नहीं होगा। देश के विभिन्न राज्यों से सभी पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रपति के साथ ऑनलाइन जोड़ना निश्चित रूप से काफी मुश्किल काम है। यह काम करने वाली टीम को सलाम। ’’