A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना महामारी के बीच अभ्यास पर वापस लौटें इन फुटबॉल क्लबों के खिलाड़ी

कोरोना महामारी के बीच अभ्यास पर वापस लौटें इन फुटबॉल क्लबों के खिलाड़ी

वेस्ट हैम, ब्राइटन और आर्सनल जैसे प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लबों के खिलाड़ी खेल की बहाली की ओर कदम बढाते हुए अभ्यास के लिये मैदानों पर लौट आये हैं।

Arsenal Players- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Arsenal Players

लंदन| वेस्ट हैम, ब्राइटन और आर्सनल जैसे प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लबों के खिलाड़ी खेल की बहाली की ओर कदम बढाते हुए अभ्यास के लिये मैदानों पर लौट आये हैं। इंग्लिश प्रीमियर लीग आठ जून से दर्शकों के बिना मैचों की बहाली की योजना बना रहा है।

इसके तहत 20 प्रीमियर लीग क्लबों के खिलाड़ी 18 मई से अभ्यास शुरू कर देंगे । ब्राइटन ने एक बयान में कहा कि क्लब टीम के नियमित खिलाड़ियों को ही अभ्यास पिचों पर आने की अनुमति दे रहा है।

ये भी पढ़ें : खिलाड़ियों पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को देखते हुए फीफा ने रखा प्रत्येक मैच 5 सब्सीट्यूशन का प्रस्ताव

वहीं वेस्ट हैम ने कहा कि टीम के जिन खिलाड़ियों के पास अभ्यास की सुविधा नहीं है, वे क्लब की पिचों पर अभ्यास कर सकते हैं लेकिन सरकार के सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन करना होगा। आर्सनल ने भी कहा कि इस सप्ताह खिलाड़ी मैदान पर लौटेंगे लेकिन सारे दिशा निर्देशों के पालन के साथ अभ्यास होगा।