A
Hindi News खेल अन्य खेल फ्लोरिडा ‘मिनी-टूर्नामेंट’ में पेशेवर महिला टेनिस खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

फ्लोरिडा ‘मिनी-टूर्नामेंट’ में पेशेवर महिला टेनिस खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

डब्ल्यूटीए महिला टेनिस टूर ने इस हफ्ते चार और टूर्नामेंट को रद्द कर दिया और यह कम से कम 20 जुलाई तक समाप्त नहीं होगा।

Professional women tennis players, Florida mini-tournament, covid, corona virus - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES tennis

अमेरिका की एलिसन रिस्के और डेनियल कोलिन्स तथा ऑस्ट्रेलिया की अजिला तोमलिजानोविच फ्लोरिडा में खेले गये महिला टेनिस ‘मिनी-टूर्नामेंट’ के पहले दिन की विजेता रहीं जिसमें पेशेवर खिलाड़ियों को कोरोना वायरस महामारी के बीच खेलने का मौका प्रदान किया गया। 

डब्ल्यूटीए महिला टेनिस टूर ने इस हफ्ते चार और टूर्नामेंट को रद्द कर दिया और यह कम से कम 20 जुलाई तक समाप्त नहीं होगा। लेकिन विश्व रैंकिंग में शीर्ष 60 में शामिल चार महिला खिलाड़ियों ने पाम बीच पर हुई यूटीआर प्रो मैच सीरीज प्रतियोगिता में शिरकत की। 

इससे दो हफ्ते पहले पुरूषों के लिये भी इसी तरह की प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। 

यह टूर्नामेंट शनिवार को और राउंड रोबिन मैचों, तीसरे स्थान और चैम्पियनशिप मैच के साथ समाप्त होगा। ये सभी छोटे प्रारूप में खेले जा रहे हैं। इसमें सामाजिक दूरी और अन्य दिशानिर्देशों का पूरा पालन किया जा रहा है।