A
Hindi News खेल अन्य खेल नेशनल कोच पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश

नेशनल कोच पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश

गोपीचंद ने कहा, ‘‘हमने बड़े टूर्नामेंट में मेडल हासिल किये चाहे वह एशियाई खेल हों, राष्ट्रमंडल या विश्व चैंपियनशिप।''

<p>पी वी सिंधु और पुलेला...- India TV Hindi Image Source : AP पी वी सिंधु और पुलेला गोपीचंद

मुंबई: भारतीय बैडमिंटन टीम के नेशनल कोच पुलेला गोपीचंद ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए कहा कि,''बड़े टूर्नामेंट में खिलाड़ी काफी हद तक अपने लक्ष्य हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर यह साल हमारे लिये कड़ा रहा। हमने इस साल राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अपनी गलतियों में सुधार करने के लिये ज्यादा समय नहीं था। इसके बावजूद किदाम्बी श्रीकांत और पीवी सिंधू रैंकिंग में आगे रहे।’’ 

गोपीचंद ने कहा, ‘‘हमने बड़े टूर्नामेंट में मेडल हासिल किये चाहे वह एशियाई खेल हों, राष्ट्रमंडल या विश्व चैंपियनशिप। इसलिए मैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं और अब अगले साल के लिये तैयारी कर रहा हूं।’’