A
Hindi News खेल अन्य खेल राफेल नडाल ने कहा, सुरक्षा को ध्यान में रखकर सभी खिलाड़ियों को लेना पड़ सकता है वायरस का टीका

राफेल नडाल ने कहा, सुरक्षा को ध्यान में रखकर सभी खिलाड़ियों को लेना पड़ सकता है वायरस का टीका

  नडाल ने कहा कि किसी के साथ जोर-जबरदस्ती नहीं करना चाहिये और हर किसी को अपने बारे में फैसला करने का अधिकार है। लेकिन हर खिलाड़ी को टेनिस अधिकारियों द्वारा तय नियमों का पालन करना होगा।

Rafael Nadal , Tennis, Covid-19 Vaccine - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Rafael Nadal 

टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा कि अगर इस खेल को संचालित करने वाली संस्था ने कोरोना वायरस के टीके को खिलाड़ियों के लिए जरूरी किया तो नोवाक जोकोविच को भी इसका पालन करना होगा। जोकोविच ने हाल ही में कहा कि यात्रा के लिए अनिवार्य होने की स्थिति में भी वह कोरोना वायरस का टीका नहीं लेंगे। 

उन्होंने हालांकि बाद में कहा कि वह अपनी बातों पर फिर से विचार करने के लिए तैयार हैं। नडाल ने स्पेनिश अखबार ‘ला वोज डी ग्लेसिया’ से कहा कि जोकोविच सहित सभी खिलाड़ी को नियमों का पालन करना होगा। 

नडाल ने कहा कि किसी के साथ जोर-जबरदस्ती नहीं करना चाहिये और हर किसी को अपने बारे में फैसला करने का अधिकार है। लेकिन हर खिलाड़ी को टेनिस अधिकारियों द्वारा तय नियमों का पालन करना होगा। 

यह हर किसी के बचाव के लिए होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ अगर जोकोविच शीर्ष स्तर पर खेलते रहना चाहते हैं तो उन्हें टीका लगाना होगा। मेरे लिये भी ऐसा ही होगा। 

हर किसी को नियमों का पालन करना होगा।’’ कोरोना वायरस का टीका हालांकि अभी तक लोगों के लिये उपलब्ध नहीं है। इस महामारी से दुनिया भर में 2,70,000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है।