A
Hindi News खेल अन्य खेल अल क्लासिको में रियल मेड्रिड ने बार्सिलोना को 2-1 से रौंदा

अल क्लासिको में रियल मेड्रिड ने बार्सिलोना को 2-1 से रौंदा

रियल के लिए मैच का पहला गोल करीम बेंजेमा ने 13वें मिनट में किया। यह सात लीग मैचों में यह उनका नौवां गोल था।  

Real Madrid, Barcelona, El Clasico, sports - India TV Hindi Image Source : GETTY Real Madrid vs Barcelona,

रियल मेड्रिड ने अल क्लासिको मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ रियर मेड्रिड ला लीगा तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। रियल के लिए मैच का पहला गोल करीम बेंजेमा ने 13वें मिनट में किया। यह सात लीग मैचों में यह उनका नौवां गोल था।

करीम ने लुकास वाजक्वेज के क्रास पर बेक हिल नज के जरिए गोल किया।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : धोनी के लिए बढ़ी मुश्किलें, दूसरे मैच में सीएसके के लिए उपलब्ध नहीं होगा यह खिलाड़ी

30वें मिनट तक जाते-जाते रियल ने अपनी बढ़त दो गुनी कर ली। उसके लिए दूसरा गोल उस समय हुआ, जब टोनी क्रूस का फ्रीकिक सर्दिनो डेस्ट की पीठ से डिफलेक्ट होकर जोर्डी एल्बा को छकाता हुआ पोस्ट में घुस गया।

बार्सिलोना ने दूससे हाफ में अपना पहला गोल किया। उसके लिए यह गोल ऑस्कर मिंग्वेजा ने किया। बार्सिलोना को बराबरी मिल सकती थी लेकिन सुपर-सब इयाक्स मोरिबा का एक शानट क्रासबार से टकराकर दिशाहीन हो गया।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : टूर्नामेंट के तीसरे मैच में केकेआर और सनराइजर्स के बीच है घमासान, जीत पर होगी दोनों की नजर

इस मैच के बाद बार्सिलोना ने शिकायत की कि उसे दो पेनाल्टी मिलने चाहिए थे लेकिन रेफरी ने उन्हें नकार दिया। इसे लेकर बार्सिलोना के कोच रोनाल्ड कोमैन काफी नाराज दिखे।