A
Hindi News खेल अन्य खेल रियल मेड्रिड से हार के बाद एस्पानियोल पर रेलीगेशन खतरा

रियल मेड्रिड से हार के बाद एस्पानियोल पर रेलीगेशन खतरा

मैच में एकमात्र गोल करीम बेंजेमा ने शानदार बैकपास की मदद से पहले हाफ में किया। इसके चार मिनट बाद ही चाइनीज फॉरवर्ड एस्पानियोल को बराबरी दिलाने से चूक गए।

Relocation, Real Madrid, Football, Sports- India TV Hindi Image Source : GETTY Football

स्पेनिश लीग ला लीगा में लगातार तीसरी हार झेलने के बाद एस्पानियोल क्लब पर लीग से रेलीगेशन का खतरा मंडराने लगा है। एस्पानियोल को घर में खेले गए एक मुकाबले में रियल मेड्रिड से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, छह राउंड के अभी मैच बाकी है जबकि एस्पानियोल अंकतालिका में सबसे नीचे है।

रियल बेतिस से 0-1 से हारने के बाद एस्पानियोल ने अपने मुख्य कोच अबेलाडरे को बर्खास्त कर दिया था। लेकिन नवनियुक्त कोच फ्रांसिस्को रुफेटे भी रविवार को अपने पहले मैच में एस्पानियोल को जीत की पटरी पर नहीं ला सके।

मैच में एकमात्र गोल करीम बेंजेमा ने शानदार बैकपास की मदद से पहले हाफ में किया। इसके चार मिनट बाद ही चाइनीज फॉरवर्ड एस्पानियोल को बराबरी दिलाने से चूक गए।

इस जीत के बाद रियल मेड्रिड 71 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर है और वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना से दो अंक आगे है।