A
Hindi News खेल अन्य खेल इस वजह से फोगाट बहनों की सबसे छोटी बहन ऋतु फोगाट ने लिया कुश्ती से संन्यास

इस वजह से फोगाट बहनों की सबसे छोटी बहन ऋतु फोगाट ने लिया कुश्ती से संन्यास

भारत की युवा पहलवान और फोगाट बहनों में सबसे छोटी ऋतु ने कुश्ती से संन्यास लेकर मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए) में हाथ आजमाने का फैसला किया है।

Ritu Phogat- India TV Hindi Image Source : TWITTER: @PHOGATRITU Ritu Phogat

भिवानी। भारत की युवा पहलवान और फोगाट बहनों में सबसे छोटी ऋतु ने कुश्ती से संन्यास लेकर मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए) में हाथ आजमाने का फैसला किया है। ऋतु के पिता और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच महावीर फोगाट ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि विश्व अंडर-23 कुश्ती चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता ऋतु एमएमए में सिंगापुर की इवाल्व फाइट टीम से जुड़ गयी है और वह विश्व चैंपियन खिलाडिय़ों की देखरेख में अभ्यास कर रही हैं। 

ऋतु ने भाषा से कहा कि वह अपने नये करियर के लोकर काफी उत्साहित हैं और एमएमए में विश्व चैंपियन बनना चाहती हैं। 

उन्होंने फोन पर कहा, ‘‘मेरा सपना है कि मैं मिक्स मार्शल आर्ट में विश्व चैंपियन बनने वाली पहली भारतीय बनूं। शुरू से ही मेरा मन में कुछ अलग करने का रहा है और इसलिए मैंने मिक्स मार्शल आर्ट में जाने का फैसला लिया। मैं फिलहाल सिंगापुर में एमएमए की ट्रेनिंग ले रही हूं।’’