A
Hindi News खेल अन्य खेल घुटने में चोट के कारण तोक्यो ओलंपकि से हटे रोजर फेडरर

घुटने में चोट के कारण तोक्यो ओलंपकि से हटे रोजर फेडरर

आठ बार के विंबलडन चैंपियन फेडरर घुटने की चोट के कारण 2016 के रियो ओलंपिक में भी हिस्सा लेने से चूक गए थे।

Roger Federer, Tokyo Olympics, knee injury, Sports, Tennis - India TV Hindi Image Source : GETTY Roger Federer

दुनिया के पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी और 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने घुटने की चोट का हवाला देते हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों से नाम वापस ले लिया है। आठ बार के विंबलडन चैंपियन घुटने की चोट के कारण 2016 के रियो ओलंपिक में भी हिस्सा लेने से चूक गए थे।

फेडरर ने ट्विटर पर जारी एक नोट में कहा, ग्रास-कोर्ट सीजन के दौरान, दुर्भाग्य से मुझे अपने घुटने के साथ एक झटका लगा, और मैंने स्वीकार कर लिया है कि मुझे टोक्यो ओलंपिक खेलों से हट जाना चाहिए। 

यह भी पढ़ें- वनडे क्रिकेट में आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को पहली बार दी पटखनी, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

उन्होंने कहा, ''मैं बहुत निराश हूं, क्योंकि जब भी मैंने स्विट्जरलैंड का प्रतिनिधित्व किया है, यह मेरे करियर का एक सम्मान और मुख्य आकर्षण रहा है। मैंने इस गर्मी के अंत में दौरे पर लौटने की उम्मीद में पहले ही पुनर्वास शुरू कर दिया है। मैं पूरी स्विस टीम को शुभकामनाएं देता हूं।''

फेडरर रविवार को समाप्त हुए विंबलडन 2021 के क्वार्टर फाइनल में हार गए थे।

यह भी पढ़ें- बाबर आजम की रिकॉर्ड पारी हुई बेकार, इंग्लैंड ने वनडे सीरीज में किया पाकिस्तान का सूपड़ा साफ

39 वर्षीय खिलाड़ी ने 2008 ओलंपिक खेलों की युगल प्रतियोगिता में स्टेन वावरिंका के साथ स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन एकल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में हार गए थे।

2012 के लंदन ओलंपिक में वह फाइनल में ब्रिटेन के एंडी मरे के हाथों सीधे सेटों में हारकर रजत पदक जीतने में सफल रहे थे।