Friday, April 26, 2024
Advertisement

बाबर आजम की रिकॉर्ड पारी हुई बेकार, इंग्लैंड ने वनडे सीरीज में किया पाकिस्तान का सूपड़ा साफ

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने बाबर आजम के रिकॉर्ड 158 रनों की पारी की मदद से 9 विकेट पर 331 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: July 14, 2021 8:58 IST
James Vince, England, Pakistan, Babar Azam- India TV Hindi
Image Source : GETTY England vs Pakistan, 3rd ODI 

तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने बाबर आजम के रिकॉर्ड 158 रनों की पारी की मदद से 9 विकेट पर 331 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तान के इस स्कोर के जवाब में इंग्लैंड की टीम जेम्स विंसे की शतकीय पारी के बदौलत दो ओवर शेष रहते ही इस मैच को 332 रन बनाकर 3 विकेट से जीत लिया। विंसे ने 95 गेंद में एक 102 रनों की पारी खेली। विंसे का वनडे में यह पहला शतक था।

यह भी पढ़ें- 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे यशपाल शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

विंसे के अलावा इंग्लैंड के लिए लुईस ग्रेगरी ने बेहतरीन 77 रनों का योगदान दिया जबकि टीम के लिए डेविड मलान ने 39, फिलिप साल्ट ने 37 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 32 रनों की पारी खेली।

इस दौरान पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में हारिस राउफ को 4 विकेट हासिल हुए। इसके अलावा शादाब खान को 2 जबकि हसन अली को एक विकेट मिला।

इससे पहले पाकिस्तानी टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक (56) ने पारी की शानदार शुरुआत की थी। हालांकि उनके जोड़ीदार फखर जमान सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने, लेकिन पिछले दो वनडे मैचों से निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले टीम के कप्तान बाबर आजम ने पारी को संभाला और टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें- ENG v PAK : बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी

इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टीम के लिए बेहतरीन 74 रनों का योगदान दिया।

वहीं इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में ब्रेंडन क्रेस ने सार्वधिक 5 विकेट लिए। इसके अलावा शकिब महमूद को 3 और मैथ्यू पार्किंसन को एक सफलता हासिल हुई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement