A
Hindi News खेल अन्य खेल रोलां गैरो जूनियर वाइल्ड कार्ड सीरीज में जाविया और वैष्णवी बने चैंपियन, कटाया पेरिस का टिकट

रोलां गैरो जूनियर वाइल्ड कार्ड सीरीज में जाविया और वैष्णवी बने चैंपियन, कटाया पेरिस का टिकट

युवा टेनिस खिलाड़ियों देव वी जाविया और वैष्णवी अडकर यहां दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) के क्ले कोर्ट्स पर बुधवार को खेले गए रोलां गैरो जूनियर वाइल्ड कार्ड सीरीज के फाइनल में विजेता बनकर उभरे।

<p>रोलां गैरो जूनियर...- India TV Hindi Image Source : ROLAND-GARROS SERIES रोलां गैरो जूनियर वाइल्ड कार्ड सीरीज में जाविया और वैष्णवी बने चैंपियन, कटाया पेरिस का टिकट

नई दिल्ली| युवा टेनिस खिलाड़ियों देव वी जाविया और वैष्णवी अडकर यहां दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) के क्ले कोर्ट्स पर बुधवार को खेले गए रोलां गैरो जूनियर वाइल्ड कार्ड सीरीज के फाइनल में विजेता बनकर उभरे। लड़कियों के फाइनल में गैर वरीय महाराष्ट्र की वैष्णवी ने संजना सिरीमाला को 4-6, 6-4, 7-6 (3) से मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

लड़कों के फाइनल वर्ग में टॉप सीड गुजरात के जाविया ने चिराग दुहान को 6-2, 6-1 से हराकर खिताब जीता। जाविया ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और सभी तीनों मैचों में एक भी सेट नहीं गंवाया। टूर्नामेंट के अंतिम दिन यहां मौजूद रहीं चार बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन फ्रांस की मैरी पियर्स ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की।

ये विजेता खिलाड़ी अब मई 2020 में फ्रांस में होने वाले रोलां गैरो जूनियर मेन ड्रॉ के लिए क्वालीफाई करने के लिए पेरिस का दौरा करेंगे, जहां ये मेक्सिको, ब्राजील और चीन के खिलाड़ियों के साथ मुकाबला खेलेंगे। इनमें से विजेता खिलाड़ी को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के क्वालीफायर में खेलने का मौका मिलेगा।