A
Hindi News खेल अन्य खेल पसंदीदा क्रिकेटर के सवाल पर सत्य नडेला ने कहा, 'कल सचिन थे आज विराट हैं'

पसंदीदा क्रिकेटर के सवाल पर सत्य नडेला ने कहा, 'कल सचिन थे आज विराट हैं'

माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नडेला से जब उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कल सचिन तेंदुलकर थे और आज विराट कोहली।

Sachin Tendulkar, Satya Nadella, Microsoft Virat kohli, India - India TV Hindi Satya Nadell

 

माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नडेला को अधिकतर भारतीयों की तरह क्रिकेट पसंद हैं लेकिन जब उन्हें सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच पसंदीदा क्रिकेटर को चुनने के लिए बोला गया तो उन्होंने इन दोनों को ही चुना। माइक्रोसाफ्ट इंडिया के अध्यक्ष अनंद माहेश्वरी ने ‘चैट’ कार्यक्रम के दौरान नडेला को कोहली और तेंदुलकर के बीच से चुनने को कहा। 

नडेला ने कहा, ‘‘यह धर्म चुनने की तरह है। मैं कहूंगा कि कल तेंदुलकर और आज विराट।’’ भारत में जन्में इस अधिकारी का क्रिकेट के प्रति प्यार जगजाहिर है। अपनी किताब ‘हिट रिफ्रेश’ में उन्होंने बताया है कि इस खेल ने कैसे उनकी पेशेवर और निजी जीवन पर प्रभाव छोड़ा। 

उन्होंने अपनी किताब में लिखा, ‘‘मैं कहीं भी रहूं यह खूबसूरत खेल हमेशा मेरे दिमाग में रहता है। खुशियां, यादें, नाटकीय हालात, जटिलता और उतार-चढ़ाव- अनंत संभावनाएं।’’ नडेला ने माहेश्वरी के साथ बातचीत के दौरान अनिल कुंबले के साथ मुलाकात का भी जिक्र किया। कुंबले ने स्पेक्टाकॉम टेक्नोलाजीस नाम की स्टार्टअप कंपनी खोली है। 

नडेला ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे गेंदबाजी करने का मौका दिया और छक्का जड़ा दिया, मुझे अपने जीवन में सिर्फ उसी समय ऐसा करने का मौका मिला, अपना सपना जीने का।’’