A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरिया ओपन से हटीं सायना, ज्वाला

कोरिया ओपन से हटीं सायना, ज्वाला

सियोल: शीर्ष भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और ज्वाला गुट्टा 15 से 20 सितंबर के बीच एस. के. हैंडबॉल स्टेडियम में होने वाले कोरिया ओपन सुपरसीरीज में हिस्सा नहीं लेंगी। महिला एकल वर्ग में सर्वोच्च

कोरिया ओपन से हटीं...- India TV Hindi कोरिया ओपन से हटीं सायना, ज्वाला

सियोल: शीर्ष भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और ज्वाला गुट्टा 15 से 20 सितंबर के बीच एस. के. हैंडबॉल स्टेडियम में होने वाले कोरिया ओपन सुपरसीरीज में हिस्सा नहीं लेंगी। महिला एकल वर्ग में सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त सायना ने जहां छह लाख डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में पहले ही अपना नाम नहीं दिया था, वहीं ज्वाला ने अस्वस्थता के चलते अपना नाम वापस ले लिया।

ज्वाला ने बुधवार को ट्वीट किया, "वायरल बुखार और सर्दी-जुकाम ने जकड़ लिया है..बहुत खराब लग रहा है..कोरिया ओपन से भी हट रही हूं..उम्मीद है जल्द वापसी करूंगी!!"

बुधवार को ही इससे पहले ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता सायना ने 275,000 डॉलर इनामी राशि वाले जापान ओपन सुपरसीरीज के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया।

ज्वाला को हालांकि महिला युगल वर्ग में अश्विनी पोनप्पा के साथ जापान ओपन के पहले ही राउंड में हारकर बाहर होना पड़ा।

अश्विनी ने ट्वीट किया, "पहले ही दौर में हार से दुखी हूं। हालांकि मैच अच्छा रहा। ज्वाला ने शानदार खेल दिखाया, हालांकि वह काफी बीमार थीं। उम्मीद है वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगी।"

ज्वाला के हटने से अश्विनी स्वत: ही कोरिया ओपन से हट गईं।

इस बीच अगले सप्ताह होने वाले कोरिया ओपन में किदांबी श्रीकांत और पारुपल्ली कश्यप को क्रमश: चौथी और आठवीं वरीयता दी गई है।

उनके अलावा एच. एस. प्रनॉय और अजय जयराम भी पुरुष एकल वर्ग में हिस्सा लेंगे।

सायना की अनुपस्थिति में पी. वी. सिंधु महिला एकल वर्ग में भारत की एकमात्र प्रतिनिधि होंगी। सिंधु पूर्व विश्व चैम्पियन थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगी।

एन. सिक्की रेड्डी महिला युगल वर्ग में प्राद्न्या गडरे के साथ जबकि मिश्रित युगल वर्ग में तरुण कोना के साथ उतरेंगी।