A
Hindi News खेल अन्य खेल बिली जीन किंग कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ में भारत की अगुवाई करेंगी सानिया और अंकिता रैना

बिली जीन किंग कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ में भारत की अगुवाई करेंगी सानिया और अंकिता रैना

डेविस कप के पूर्व खिलाड़ी विशाल उप्पल टीम के कप्तान बने रहेंगे। भारत ने पिछले साल उज्बेकिस्तान, कोरिया गणराज्य, चीनी ताइपे और इंडोनेशिया को हराया था और उसने एशिया/ओशिनिया ग्रुप-1 इवेंट में दूसरा स्थान हासिल किया था।

Sania Mirza, Ankita Raina, Billy Jean King Cup, World Group Playoffs- India TV Hindi Image Source : GETTY Sania Mirza

अनुभवी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और देश की टॉप रैंक की एकल टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना अगले महीने 16 और 17 अप्रैल को लातविया के खिलाफ होने वाले बिली जीन किंग कप विश्व ग्रुप प्लेआफ में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी। 

डेविस कप के पूर्व खिलाड़ी विशाल उप्पल टीम के कप्तान बने रहेंगे। भारत ने पिछले साल उज्बेकिस्तान, कोरिया गणराज्य, चीनी ताइपे और इंडोनेशिया को हराया था और उसने एशिया/ओशिनिया ग्रुप-1 इवेंट में दूसरा स्थान हासिल किया था। इसके बाद उसे पिछले साल वल्र्ड ग्रुप प्लेऑफ में शामिल किया गया था।

यह भी पढ़ें- Road Safety World Series: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

रिजनल ग्रुप इवेंट में टॉप की टीम चीन का सामना नीदरलैंडस से होगा। विश्व ग्रुप प्लेआफ में 16 टीमें भाग लेंगी, जिसमें क्वालीफायर्स में हारने वाली आठ टीमें, जबकि रिजनल ग्रुप-1 इवेंट में शामिल होने वाली आठ टीमें भाग लेंगी। 

प्लेऑफ में जीतने वाली टीमें क्वालीफायर्स में पहुंचेंगी, जबकि हारने वाली टीम अपने अपने रिजनल ग्रुप-1 इवेंट 2022 में भाग लेगी।

भारतीय टीम : सानिया मिर्जा, अंकिता रैना, रुतुजा भोसले, जील देसाई, कर्मन कौर थांडी, रिया भाटिया (रिजर्व)।