A
Hindi News खेल अन्य खेल चार साल बाद टेनिस कोर्ट में लौटी सानिया मिर्जा, इस टूर्नामेंट से होगी वापसी

चार साल बाद टेनिस कोर्ट में लौटी सानिया मिर्जा, इस टूर्नामेंट से होगी वापसी

अंकिता भांबरी को टीम का कोच चुना गया है जबकि पूर्व डेविस कप खिलाड़ी विशाल उप्पल टीम का नेतृत्व करेंगे।

Sania Mirza- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Sania Mirza

नई दिल्ली| अनुभवी महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को पांच सदस्यीय भारतीय फेड कप टीम में शामिल किया गया है। सानिया की ब्रेक के बाद पहली बार टेनिस में वापसी हुई है। पांच सदस्यीय भारतीय फेड कप टीम में सानिया के अलावा देश की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता रैना, रिया भाटिया (379), रुतुराज भोसले (466) और कर्मन कौर थांडी (568) भी शामिल हैं।

अंकिता भांबरी को टीम का कोच चुना गया है जबकि पूर्व डेविस कप खिलाड़ी विशाल उप्पल टीम का नेतृत्व करेंगे। सौजन्या बावेसटी बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम में रहेंगी।

सानिया ने 2017 में टेनिस से ब्रेक ले लिया था। वह फेड कप में पिछली बार 2016 में खेली थी। सानिया अब यूकेन की नादिया किचेनोक के साथ मिलकर होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग लेंगी।