A
Hindi News खेल अन्य खेल स्विमिंग और वाटरपोलो के विकास के लिये एसएफआई का स्विमिंग दक्षिण अफ्रीका से करार

स्विमिंग और वाटरपोलो के विकास के लिये एसएफआई का स्विमिंग दक्षिण अफ्रीका से करार

भारतीय तैराकी महासंघ ने गुरूवार को दक्षिण अफ्रीकी तैराकी से करार किया जिसके तहत दोनों देशों में तैराकी और वाटरपोलो का संयुक्त रूप से विकास किया जायेगा। 

<p>स्विमिंग और वाटरपोलो...- India TV Hindi Image Source : GETTY स्विमिंग और वाटरपोलो के विकास के लिये एसएफआई का स्विमिंग दक्षिण अफ्रीका से करार

नई दिल्ली। भारतीय तैराकी महासंघ ने गुरूवार को दक्षिण अफ्रीकी तैराकी से करार किया जिसके तहत दोनों देशों में तैराकी और वाटरपोलो का संयुक्त रूप से विकास किया जायेगा। इसके तहत दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीमें संयुक्त अभ्यास शिविर में भाग लेंगी और एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी।

पुजारा ने बताया, इस कारण गाबा में शरीर पर बाउंसर गेंद खाने के अलावा नहीं था कोई चारा

एसएफआई की विज्ञप्ति में अध्यक्ष आर एन जयप्रकाश ने कहा,‘‘हमें यकीन है कि इससे भारत में तैराकी और वाटरपोलो मजबूत होगा। ’’ दक्षिण अफ्रीका तैराकी में काफी मजबूत है और इसके खिलाड़ियों ने ओलंपिक खेलों और फिना विश्व चैम्पियनशिप में कई पदक जीते हैं।