A
Hindi News खेल अन्य खेल शंघाई शेनहुआ को जून में सीएसएल लीग शुरू होने की उम्मीद

शंघाई शेनहुआ को जून में सीएसएल लीग शुरू होने की उम्मीद

चोई ने चीन की टेलीविजन से कहा, "हमारा मानना है कि सीएसएल जून के मध्य में शुरू हो सकती है। हम इसकी तैयारी कर रहे हैं।"  

Shanghai Shenhua hopes to start CSL league in June- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Shanghai Shenhua hopes to start CSL league in June

बीजिंग। चीन के सुपर लीग (सीएसएल) क्लब शंघाई शेनहुआ के कोच चोई केंग ही को जून में लीग का नया सीजन शुरू होने की उम्मीद है और इसकी तैयारियों के लिए वह एक ट्रेनिंग कैम्प आयोजित कर रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में कोविड-19 महामारी कम होने के बाद सीएसएल की सभी टीमों ने 2020 सीजन के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन के शुरू होने की तारीखें अब भी तय नहीं हुई हैं।

चोई ने चीन की टेलीविजन से कहा, "हमारा मानना है कि सीएसएल जून के मध्य में शुरू हो सकती है। हम इसकी तैयारी कर रहे हैं।"

शेनहुआ ने कोरोनावायरस के चीन में दस्तक देने से पहले जनवरी में अपनी प्री सीजन ट्रेनिंग कैम्प आयोजित की थी क्योंकि उस समय सीएसएल का आयोजन 22 फरवरी से होना तय था।

ये भी पढ़ें - कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रील खेल पुरुस्कारों की प्रक्रिया में हो रही है देरी

कोच ने कहा, " हमने जनवरी में शारीरिक फिटनेस ट्रेनिंग शुरू की थी। पिछले सप्ताह ही हमारे खिलाड़ी छुट्टियों से वापस आए हैं और उन्होंने फिर से ट्रेनिंग शुरू कर दी है। नई सीजन के लिए हम खिलाड़ियों को सही स्थिति में लाना चाहते हैं। "