A
Hindi News खेल अन्य खेल कोविड-19 : महिला शूटर अपूर्वी चंदेला ने दी 5 लाख रुपये की मदद

कोविड-19 : महिला शूटर अपूर्वी चंदेला ने दी 5 लाख रुपये की मदद

भारत की महिला निशानेबाज अप्रूर्वी चंदेला ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में पांच लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है। 

<p>कोविड-19 : महिला शूटर...- India TV Hindi Image Source : TWITTER कोविड-19 : महिला शूटर अपूर्वी चंदेला ने दी 5 लाख रुपये की मदद

नई दिल्ली| भारत की महिला निशानेबाज अप्रूर्वी चंदेला ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में पांच लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है। अपूर्वी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में तीन और राजस्थान राहत कोष में दो लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है।

अपूर्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं प्रधानमंत्री राहत कोष में तीन लाख और राजस्थान मुख्यमंत्री राहत कोष में दो लाख रुपये की मदद दूंगी और इस महामारी से लड़ने में भारत की मदद करूंगी।"

इससे पहले मनु भाकेर भी हरियाणा सरकार के राहत कोष में एक लाख रुपये की मदद की बात कह चुकी हैं। इन दोनों के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों और खेल संघों ने भी कोविड-19 से लड़ाई में हर संभव तरीके से मदद की है।