A
Hindi News खेल अन्य खेल ईस्ट बंगाल के लिए आईएसएल बोली में दस्तावेज जमा कराएगा श्री सीमेंट फाउंडेशन

ईस्ट बंगाल के लिए आईएसएल बोली में दस्तावेज जमा कराएगा श्री सीमेंट फाउंडेशन

इस नई कंपनी को जयपुर में कारपोरेट मामलों के मंत्रालय के समक्ष शनिवार को पंजीकृत कराया गया। 

ISL, Sports, Football- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Football

ईस्ट बंगाल के निवेशकों ने श्री सीमेंट फाउंडेशन नाम की कंपनी को पंजीकृत कराया है जिससे कि आगामी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में एक फ्रेंचाइजी के स्थान के लिए बोली दस्तावेज जमा कराया जा सके। इस नई कंपनी को जयपुर में कारपोरेट मामलों के मंत्रालय के समक्ष शनिवार को पंजीकृत कराया गया। 

इस कंपनी के निदेशक संजय मेहता और प्रकाश नारायण चनगानी शामिल हैं। बोर्ड में अंतत: श्री सीमेंट लिमिटेड के आठ निदेशक होंगे जिसने ईस्ट बंगाल के साथ संयुक्त उपक्रम के तहत 76 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। दो निदेशक ईस्ट बंगाल के होंगे। 

यह भी पढ़ें- थॉमस एवं उबेर कप में खेलने के लिए राजी हुई पीवी सिंधू

ईस्ट बंगाल के आजीवन सदस्य और श्री सीमेंट के सलाहकार श्रेनिक सेट ने पीटीआई को बताया, ‘‘हमें जगह बनानी चाहिए (आईएसएल में)। आखिर पूरी प्रकिया इसके लिए ही की गई है (ईस्ट बंगाल को शामिल करने के लिए)।’’ 

टीम के नए नाम के बारे में पूछे जाने पर श्रेनिक ने कहा कि ईस्ट बंगाल के नाम के आगे कुछ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘फीफा के नियमों के अनुसार यह श्री ईस्ट बंगाल नहीं हो सकता। इसे कुछ और होना चाहिए। हम अन्य नामों पर विचार कर रहे हैं। यह अब भी प्रक्रिया में है।’’ 

यह भी पढ़ें- 2021 टोक्यो ओलम्पिक की तैयारी के लिए अमेरिका जाएंगे मुक्केबाज विकास कृष्ण

श्री सीमेंट और ईस्ट बंगाल के बीच साझेदारी में श्रेनिक ने अहम भूमिका निभाई है जो शहर के जाने माने उद्योगपति हैं और फुटबॉल की गहरी जानकारी रखते हैं। 

पता चला है कि श्रेनिक बोर्ड के निदेशकों में से एक होंगे लेकिन उन्होंने कहा कि आईएसएल के आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड के 11वीं टीम की घोषणा करने के बाद ही नामों की घोषणा की जाएगी।