A
Hindi News खेल अन्य खेल दक्षिण एशियाई खेलों में बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची सिक्की-मेघना और गायत्री गोपीचंद

दक्षिण एशियाई खेलों में बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची सिक्की-मेघना और गायत्री गोपीचंद

महिला एकल वर्ग में गायत्री गोपीचंद ने नेपाल की नांगजई तमंग को 21-9, 21-14 से परास्त कर क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया।

Gayatri Gopichand- India TV Hindi Image Source : TWITTER-@BAI_MEDIA Gayatri Gopichand

पोखारा| भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी सिक्की रेड्डी और मेघना जक्कामपुडी ने मंगलवार को दक्षिण एशियाई खेलों में महिला युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

इन दोनों ने मालदीव की नीला अहमद नजीब और माइसा फाथुहुल्ला को 21-11, 21-10 से मात दे अंतिम-8 में प्रवेश किया। वहीं महिला एकल वर्ग में गायत्री गोपीचंद ने नेपाल की नांगजई तमंग को 21-9, 21-14 से परास्त कर क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया।

पुरुष एकल वर्ग में आर्यमन टंडन ने पाकिस्तान के अवैस जाहिद को 15-21, 21-14, 21-9 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा।

पुरुष युगल में भी भारत को सफलता हाथ लगी। कृष्णा प्रसाद गाराग और ध्रुव कपिला ने बांग्लादेश के शुवो खांडेकर और तुषार कृष्णा रॉय को 21-11, 21-13 से परास्त कर अगले दौर में जगह बनाई।