A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस के डर से हटने के बाद पीजीए टूर में लौटे सिम्पसन

कोरोना वायरस के डर से हटने के बाद पीजीए टूर में लौटे सिम्पसन

विश्व में छठे नंबर के खिलाड़ी सिम्पसन ने रॉकेट मोर्टगेज क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट से एक दिन पहले कहा, ‘‘पहला परीक्षण ‘पॉजीटिव’ आया था लेकिन जब उसका तथा मेरे अन्य चार बच्चों और पत्नी का अधिक सटीक परीक्षण किया गया तो सभी का नतीजा ‘नेगेटिव’ रहा।’’ 

Simpso, PGA, Corona virus- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Golf

बेटी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के कारण पिछले सप्ताह के टूर्नामेंट में नहीं खेल पाने वाले गोल्फर वेब सिम्पसन फिर से पीजीए टूर में वापसी करेंगे। सिम्पसन की बेटी का कोविड-19 के लिये परीक्षण ‘पॉजीटिव’ आया था जिसके बाद वह ऐहतियात के तौर पर पिछले सप्ताह के टूर्नामेंट से हट गये थे। 

विश्व में छठे नंबर के खिलाड़ी सिम्पसन ने रॉकेट मोर्टगेज क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट से एक दिन पहले कहा, ‘‘पहला परीक्षण ‘पॉजीटिव’ आया था लेकिन जब उसका तथा मेरे अन्य चार बच्चों और पत्नी का अधिक सटीक परीक्षण किया गया तो सभी का नतीजा ‘नेगेटिव’ रहा।’’ 

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण गोल्फ समेत दुनिया के कई खेल आयोजन पर बुरा असर पड़ा है। इस महामारी के कारण सभी तरह के खेल गतिविधियों पर एक ब्रेक सा लग गया.

हालांकि अलग-अलग देशों में वहां की सरकारों ने अपने यहां लॉकडाउन अब ढील देनी शुरू कर दी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही एक बार फिर से सभी तरह के खेल के एक बार फिर से बहाल किया जाएगा।