A
Hindi News खेल अन्य खेल गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी की सेफवे चैंपियनशिप में खराब शुरुआत

गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी की सेफवे चैंपियनशिप में खराब शुरुआत

पिछले छह महीनों में अपना दूसरा टूर्नामेंट खेल रहे भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने सेफवे गोल्फ चैंपियनशिप के पहले दौर में दो ओवर 74 का कार्ड खेला और वह संयुक्त 128वें स्थान पर हैं।

<p>गोल्फर अनिर्बान...- India TV Hindi Image Source : GETTY गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी की सेफवे चैंपियनशिप में खराब शुरुआत

नापा (कैलिफोर्निया)। पिछले छह महीनों में अपना दूसरा टूर्नामेंट खेल रहे भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने सेफवे गोल्फ चैंपियनशिप के पहले दौर में दो ओवर 74 का कार्ड खेला और वह संयुक्त 128वें स्थान पर हैं। लाहिड़ी का यह पिछले चार सप्ताह में पहला टूर्नामेंट है।

उन्होंने दो बर्डी बनायी लेकिन इस बीच दो बोगी और एक डबल बोगी भी की। उन्हें कट में जगह बनाने के लिये दूसरे दौर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इस बीच स्कॉटलैंड के रसेल नॉक्स ने नौ अंडर 63 का स्कोर बनाया और पीजीए टूर 2020-21 सत्र के इस पहले टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में बढ़त बनायी। 

लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद धोनी का IPL 2020 में दिखेगा दबदबा : आकाश चोपड़ा

भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर अक्षय भाटिया ने छह अंडर 66 का कार्ड खेला। यह 18 वर्षीय खिलाड़ी अभी संयुक्त 11वें स्थान पर है। भारतीय मूल के एक अन्य अमेरिकी गोल्फर सहित थीगाला ने एक अंडर 71 का स्कोर बनाया और वह संयुक्त 81वें स्थान पर हैं। थीगाला 2020 में पेशेवर बने थे जबकि भाटिया 2019 में 17 साल की उम्र में ही पेशेवर बन गये थे।