A
Hindi News खेल अन्य खेल 8 मई से होगा साउथ कोरिया फुटबॉल लीग की शुरुआत

8 मई से होगा साउथ कोरिया फुटबॉल लीग की शुरुआत

यह मैच पहले 29 फरवरी को खेला जाना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते खेल बंद हो गए थे।

coronavirus, football, K-League, south korea- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES ootball

साउथ कोरिया में 'के लीग' ने शुक्रवार को ऐलान किया कि फुटबॉल सत्र अब आठ मई से शुरू होगा जिससे खिलाड़ियों, कोचों और प्रशंसकों को कोरोना वायरस महामारी के चलते नये नियम समझने के लिये दो सप्ताह का समय मिल जायेगा। पहले मैच में जियोंबुक मोटर्स का सामना सुवोन ब्लूविंग्स से होगा। 

यह मैच पहले 29 फरवरी को खेला जाना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते खेल बंद हो गए थे। हाल ही में खिलाड़ी अभ्यास पर लौटे हैं। साउथ कोरिया में कोरोना वायरस के 10700 मामले आये हैं और 240 मौते हो चुकी हैं। 

इस सप्ताह नये मामले एकल अंक में आये हैं। लीग में खिलाड़ियों के लिये मैदान के भीतर और बाहर सामाजिक दूरी बनाये रखने के कड़े निर्देश होंगे। 

खिलाड़ी हाथ नहीं मिलायेंगे और साथियों या अधिकारियों से बात भी नहीं करेंगे। इसका सत्र से पूर्व मैच पांच मई को दर्शकों के बिना खेले जाने की उम्मीद है।